Tuesday, 13 February 2018

अब Genetic रोगों का पता चलेगा इस ख़ास तकनीक से


बच्चों को होने वाली 193 Genetic बीमारियों की जांच अब एक आसान DNA  Screening Test  से संभव हो सकेगा। 

Test  विकसित करने वाले American Scientists  द्वारा इसे 'सेमा 4 नेटालिस' नाम रखा गया है । 

इस Test द्वारा  मिर्गी / Epilepsy , T.B और Cancer जैसी बीमारियों का पता आसानी से चल सकता  है। इस Test  को घर पर भी आसानी से कर सकते  हैं। 

सामान्य तौर पर अस्पताल में किए जाने वाले Genetic Test   के मुकाबले "सेमा4नेटालिस " Test  से पांच गुना अधिक बीमारियों का पता लगाया जा सकता है । 

सेमा4 के संस्थापक एरिक स्काडट का कहना है, तमाम जेनेटिक बी बीमारियों  के लक्षण लम्बे  समय के बाद दिखाईं पड़ते हैँ। इससे इनका पूर्ण इलाज करना मुश्किल हो जाता है। नए Test  से शुरुआती चरण में ही बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा । ऐसा भी हो सकता है कि विटामिन वा अन्य तत्व के सप्लीमेंट देकर इन पर काबू  किया जा सके। 

No comments:

Post a Comment