बच्चों को होने वाली 193 Genetic बीमारियों की जांच अब एक आसान DNA Screening Test से संभव हो सकेगा।
Test विकसित करने वाले American Scientists द्वारा इसे 'सेमा 4 नेटालिस' नाम रखा गया है ।
इस Test द्वारा मिर्गी / Epilepsy , T.B और Cancer जैसी बीमारियों का पता आसानी से चल सकता है।
इस Test को घर पर भी आसानी से कर सकते हैं।
सामान्य तौर पर अस्पताल में किए जाने वाले Genetic Test के मुकाबले "सेमा4नेटालिस " Test से पांच गुना अधिक बीमारियों का पता लगाया जा सकता है ।
सेमा4 के संस्थापक एरिक स्काडट का कहना है, तमाम जेनेटिक बी बीमारियों के लक्षण लम्बे समय के बाद दिखाईं पड़ते हैँ। इससे इनका पूर्ण इलाज करना मुश्किल हो जाता है। नए Test से शुरुआती चरण में ही बीमारियों का इलाज किया जा सकेगा । ऐसा भी हो सकता है कि विटामिन वा अन्य तत्व के सप्लीमेंट देकर इन पर काबू किया जा सके।
No comments:
Post a Comment